Uncategorized

अखिल भारतीय सतनामी समाज के द्वारा ग्राम कुसमा में छत्तीसगढ़ प्रथम महिला सांसद ममतामई मिनी माताजी का प्रतिमा अनावरण हुआ

कोंडागांव। 25 दिसंबर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती एवं मिलन समारोह ग्राम कुसमा मैं अतिथि आगमन स्वागत कर रैली एवं पंथी नित्य करते हुए परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जैतखाम मैं पूजा अर्चना कर प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया अतिथि के द्वारा अनावरण कर मंच से उद्बोधन कर मिनीमाता जीवनी पर रोशनी डाला गया। मिनी माता का जन्म सन 1913 में असम की नुआगांव जिला के ग्राम जमुनामुख हुआ था इनका मूल नाम मीनाक्षी एवं माता का नाम देवमती बाई पिता महंत बुठारी दास अपना परिवार मूलता बिलासपुर जिला निवासी अपनी स्कूली शिक्षा असम मैं प्राप्त की आसामीय, अंग्रेजी, बंगाली, हिंदी, तथा छत्तीसगढ़ी का ज्ञान अपने जीवन में नया मोड़ उस समय आया जब सतनामी समाज केे गुरु गोसाई आगम दास धर्म प्रचार के लिए असम दया और बाद में अपनी जीवन संगिनी के रूप में मिनीमाता चुना।
अपनी समाज कि ग़रीबों व अशिक्षा तथा पिछड़ापन दूर करने के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया सन 1952 से1972 तक लोकसभा सारंगढ़ तथा महासमुंद क्षेत्र का प्रतिनिधि किया
11 अगस्त1972 को भोपाल से दिल्ली जाते हुए पालम हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटना में निधन हो गया। मजदूर हितों और नारी शिक्षा की प्रति जागरूक सहयोगी रही वाह बाल- विवाह और दहेज प्रथा को दूर करने के लिए समाज में संसद तक अपनी आवाज उठाई तथा छत्तीसगढ़ में कृषि तथा सिंचाई के लिए हसदेव बांध परियोजना तथा भिलाई इस्पात संयंत्र मैं स्थानी निवासीयो को रोजगार और उद्योगीक उल्लेखनीय कार्य किया
सद्भावना और ममता की मूर्ति कुशल गृहिणी सजग संसद, कर्मठ समाज सेविका थी। छत्तीसगढ़ शासन ने की उनकी स्मृति मैं महिला उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिनीमाता सम्मान स्थापित किया है । इस कार्यक्रम उपस्थिति मुख्य अतिथि महेश देवांगन मनोज बंजारे उदय चरण बंजारे डोमन सिंह देशलहरे । इस कार्यमका आयोजक एवं अध्यक्षता अखिल भारतीय सतनामी समाज ग्राम कुसमा अध्यक्ष भुवन लाल मारकंडे पुरुषोत्तम डेहरिया गजेंद्र हरिया रामराज कोसले चुन्नीलाल मिर्जा आसाराम मार्कंडेय एन आर खुटे सर पवन कुमार प्रेमी सर उदयलाल मारकंडे चंद्रेश चतुर्वेदी संजू मारकंडे डॉ अंबेडकर सेवा संस्था से संरक्षक आरके मेश्राम तिलक पांडे संतोष सावरकर नरेंद्र नेताम मुकेश मारकंडे लक्ष्मीनाथ सोनवाने ओम प्रकाश नाग आलोक यादव सरपंच एवं समाज प्रमुख सभी वर्ग के महिला एवं पुरुष ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *