38,125 कार्यकर्ताओं को चंदे की रकम बैंक में जमा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। देश के 49 केंद्रों से समर्पण (चंदा) अभियान पर नजर रखी गई।
अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए राजस्थान से सबसे ज्यादा चंदा मिला है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। राय ने कहा कि राजस्थान के जोधपुर, जयपुर और चितौड़ से ही मंदिर निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा, “हम राजस्थान के 36,000 गांवों से जुड़े, जहां नौ लाख कार्यकर्ताओं से संपर्क किया गया था। 38,125 कार्यकर्ताओं को चंदे की रकम बैंक में जमा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। देश के 49 केंद्रों से समर्पण (चंदा) अभियान पर नजर रखी गई।” विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य से मिले चंदे की जानकारी जल्द दी जाएगी। शनिवार को उन्होंने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर चंदा मांगना बंद कर दिया गया है। लेकिन कोई श्रद्धालु अगर चंदा देना चाहता है तो वह ट्रस्ट की वेबसाइट के जरिये दे सकता है।