नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा चुका है, इसके बावजूद किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस बीच, प्रदर्शनकारी किसानों और सरकार, दोनों के लिए शुक्रवार का दिन अहम होने जा रहा है। आज राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के बीच 9वें दौर की वार्ता होगी। उम्मीद की जा रही है कि आज कुछ समाधान निकल सकता है। केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई है कि आज की वार्ता सफल रहेगी। इस बीच, किसान नेताओं की तरह से लगातार बयान आ रहे हैं कि वे 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर रैली की तैयारी कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली इस ट्रैक्टर रैली का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी उठा है, जहां सोमवार को अहम सुनवाई होना है।सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले पर सोमवार और मंगलवार को सुनवाई की थी। मंगलवार को सर्वोच्च अदालत ने तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगाने के साथ ही एक कमेटी का गठन भी किया, ताकि सरकार और किसान संगठन किसी एक राय पर पहुंचे। हालांकि किसान संगठन कमेटी के गठन से खुश नहीं है। उनका मानना है कि इससे मामला सुलझेगा नहीं, बल्कि टलेगा। चार सदस्यीय कमेटी में शामिल एक सदस्य (भूपेंद्र सिंह मान) ने तो कमेटी से बाहर निकलने का फैसला कर लिया है।