कारोबार

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex पहली बार 52000 के पार

मुंबई । बीते कई दिनों से उछाल मार रहा शेयर बाजार आज फिर तेजी के साथ खुला और सेंसेक्स ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। आज हफ्ते में पहले कारोबारी दिन में शेयर मार्केट में उछाल के साथ शुरुआता हुई और सुबह 09:17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 441.43 अंकों की तेजी के साथ 51,985.73 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.80 अंक की उछाल के साथ 15,285.10 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। शेयर मार्केट ने आज इतिहास में पहली बार 52000 के अंक को पार किया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ था। BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.78 अंक उछलकर 51,544.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं NSE का निफ्टी 10.00 अंक टूटकर 15,163.30 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह 09:23 बजे सेंसेक्स 470.06 अंक बढ़कर 52,014.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बैंकिंग सेक्टर में दिख रही अच्छी बढ़त

शेयर बाजार में आज सेक्टोरियल इंडेक्स में सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। इसमें भी मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और प्राइवेट बैंक आदि सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा केंद्र सरकार के बजट के बाद से भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

बीच के कुछ दिन को छोड़ दें तो शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह है और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) फरवरी में अब तक भारतीय बाजारों में 22,038 करोड़ रुपए का शुद्ध पूंजी निवेश कर चुके हैं। आज के कारोबार को देखें तो बैंकिंग शेयरों में तेजी नजर आ रही है। सबसे ज्यादा इंडसएंड बैंक में 3 प्रतिशत की तेजी दिखी। वहीं कोटक बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक भी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *