उमरगांव ब में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण सह कार्यशाला
कोंडागांव। प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का तीन दिवसीय सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण सह कार्यशाला उमरगांव ब में आयोजित किए जाने की जानकारी देते बताया गया है कि जिले के विकासखंड कोंडागांव के संकुल केंद्र उमरगांव ब में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का तीन दिवसीय सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण सह कार्यशाला का आयोजन ग्राम उमरगांव ब में किया गया। इस कार्यशाला में संकुल स्तरीय प्रोफेशनल लर्निंग विषय गणित से संजय वर्मा, सुखमन मरकाम, सनत कुरुवंशी, सुरेश देवांगन द्वारा भिन्न, प्रतिशत एवं दशमलव, पाई चार्ट, चतुर्थांस। विज्ञान से शांति नेताम, प्रीति नेताम, प्रतिभा नायक, सुखराम सोरी, हीरालाल चुरेंद्र द्वारा मनुष्य के हृदय का माॅडल, सौर मंडल, मनुष्य का श्वशन तंत्र, अंग्रेजी से हुमनलाल ठाकुर, सावित्री कोर्राम, सोमनाथ नेताम द्वारा टेंस चार्ट, आर्टिकल, समानार्थी शब्द, विरूधार्थी शब्द, हिंदी से रामसाय मरकाम, देवनारायण भंडारी, हेमंत ठाकुर द्वारा संज्ञा, क्रिया, विशेषण, सर्वनाम, सामाजिक विज्ञान से अनिता बघेल, हरिशंकर सोरी, जमधर सोरी द्वारा मृदा, कृषि, इतिहास के श्रोत संस्कृत से पुष्पलता वर्मा, नरेंद्र देवांगन, कौशिक देवांगन द्वारा संख्यावाची शब्द, धातु रूप, वचन पर्यावाची से संबंधित अपनी विषयवार नवाचारी सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण स्थानीय उपलब्धता के आधार पर शिक्षकों द्वारा बेहतर सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण किया गया। कार्यशाला में विकासखंड पीएलसी सदस्य सुरेश देवानंद, शिवचरण साहू, हीरालाल चुरेंद्र ने सहयोगी के रुप में अपनी उपस्थिति दिया। प्रशिक्षण में बनाए गए शिक्षण सामग्री का उपयोग बच्चों को रोचक एवं गतिविधि आधारित उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करने के लिए किया जा सकेगा। यह कार्यशाला खिलेंद्र नाग संकुल समन्वयक उमरगांव ब के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के निर्देष तथा मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, खंड स्रोत समन्वयक अवधेश पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।