Uncategorized

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक

कोंडागांव. यातायात पुलिस कोंडागांव द्वारा 29 जनवरी 2021 को यातायात नियमों के प्रति औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को जागरुक किया गया। उक्त संबंध में यातायात प्रभारी अर्चना धुरंधर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला व तहसील कोंडागांव के ग्राम पंचायत कुम्हारपारा के आश्रित ग्राम जोंधरापदर में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात नियमों से संबंधित विभिन्न रोड साइन जैसे मैंडेटरी साइन, कॉशनरी साइन, इनफॉर्मेटरी साइन, विभिन्न मार्ग जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग, अन्य जिला रोड, दुर्घटनाओं के कारण एवं उनसे बचाव के तरीके, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा अपने आसपास होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के विषय में केस स्टडी के माध्यम से दुर्घटना होने के कारण और उससे बचाव के तरीकों के विषय में बता कर विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *