कांग्रेस सरकार पास कर्मचारियों को देने पैसे नहीं पर झारखंड के विधायकों का किया जा रहा वीआईपी देख रेख कहां का पैसा-निर्मल शार्दूल
कोंडागांव पत्रिका लुक।
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा अपनी दो सूत्रीय DA व HRA की मांग को लेकर लगातार हड़ताल पर डटे हुए है। हड़ताली कर्मचारियों के द्वारा हड़ताली मंच से अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोल रहे हैं । कर्मचारियों ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां की अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं हैं पर झारखंड के विधायकों पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रहे है। कर्मचारियों ने कहां कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा DA व HRA की मांग पूरी नहीं करने की हट पर बैठी है ओर कह रही है कि राज्य सरकार के पास DA व HRA देने के लिए राज्य सरकार के खजाने में पैसे नहीं है।
जिला शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष निर्मल शार्दूल ने आरोप लगते हुए कहां की अगर राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है तो फिर झारखंड से आए विधायकों पर कहां के पैसा को खर्च कर रही है। झारखंड के विधायकों को महंगे होटल में वीआईपी देख रेख कर करोडों रुपये खर्च किया जा रहा है वह पैसा विधायक अपनी जेब से खर्च कर रहे हैं या फिर कहि ओर से पैसा आ रहा है। ये पूरा पैसा छत्तीसगढ़ के खजाने से रखर्च किया जा रहा है लेकिन अपने राज्य कर्मचारियों को देने के लिए DA व HRA के लिए पैसा नहीं यह हैं कांग्रेस की राज्य सरकार की सच्चाई। राज्य सरकार अगर मांगे पूरा नहीं करती हो जाने वाले समय में मुख्यमंत्री निवास का जराव किया जाएगा।