केबीसी में 1 करोड़ का कार व 25 लाख रुपये नगद मिलने का लालच देकर महिला से 7 लाख 15 सौ रुपये की ठगी
०-अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
रायपुर । केबीसी में कार व 25 लाख रुपये इनाम मिलने का झांसा देकर महिला से 7 लाख 1500 रुपये की ठगी करने की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बजरंग चौक फुंडहर तेलीबांधा निवासी पुर्णिमा साहु 35 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि मो.फ ोन क्रमांक 73307-21375, 70057-64758 का धारक ने प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर कॉल करके केबीसी में 1 करोड़ की कार एवं 25 लाख रुपये इनाम लाटरी के माध्यम इनाम फंसने का लालच देकर पहले 30 हजार रुपये फोन पे से ट्रांसर्फर करने को कहा। इसके बाद 1 करोड़ का कार फंसने का झांसा देकर अलग-अलग कर 24 से 30 जनवरी के मध्य कई बार में 7 लाख 15 सौ रुपये पीडि़ता के पति का एकाउन्ट जो एसबीआई उसमें से आरोपी के द्वारा बताए खाते में ट्रांसर्फर कर दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।