Uncategorized

कोण्डागांव में मनाया गया कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का 95 वां स्थापना दिवस

कोंडागांव। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया कोंडागांव जिला शाखा जुडे तमाम कम्युनिश्ट कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने अपने-अपने ग्राम पंचायत स्तर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया का 95 वां स्थापना दिवस मनाया। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की जिला शाखा कोण्डागांव के अंतर्गत आने विभिन्न ग्रामों में जिला सचिव तिलक पाण्डे के दिशा निर्देश में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का 95 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसी क्रम में जिले के जनपद पंचायत माकडी अंतर्गत आने वाले ग्राम कांटागांव में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां राज्य परिशद् सदस्य षैलेष, बिरज नाग, दिनेश मरकाम, बिसम्बर मरकाम, लक्ष्मण महाविर, श्याम पोयाम, झगडूराम मरकाम आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीणजनों ने उपस्थित होकर 95 वां स्थापना दिवस मनाए जाने के क्रम में देष के गरीब मजदूरों व किसानों के हक की लडाई में अग्रणी भूमिका निभाते हुए निरंतर संघर्श करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के हंसिया-हथौडा वाले लाल झण्डे को क्षेत्र के तमाम कम्युनिश्ट कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने सम्मान के साथ फहराया और देश के गरीब मजदूरों व किसानों के हक की लडाई में निरंतर संघर्शरत रहने की षपथ ली। इस कार्यक्रम के दौरान हंसिया-हथौडा वाले लाल झण्डे को लेकर हमेषा गरीबों के हक की लडाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के इतिहास की जानकारी उपस्थितजनों को दी गई।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *