Uncategorized

कोरोना टीका लगने पर प्रतिकूल प्रभाव दिखे तो सम्पर्क करें जिला नियंत्रण कक्ष में

कोंडागांव. जिला जनसम्पर्क कार्यालय कोण्डागांव ने कोरोना टीका लगने पर प्रतिकूल प्रभाव दिखने पर तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क करने की जानकारी देते बताया है कि जिले में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का हुआ शुभारंभ 16 जनवरी 2021 को सामुहिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल, फरसगांव एवं जिला अस्पताल कोण्डागांव में किया जा चुका है। जहां अभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है और कुछ महीने में जिले के सभी व्यक्ति लाभान्वित होंगे। कोविड-19 के दौरान 05 महत्वूपर्ण जानकारी लोगों को दिया जा रहा है, जिसमें कोरोना का टीका दिया जा रहा है जो कोरोना से बचाव के लिए है, जिसके कुल प्रतिकुल प्रभाव हो सकते हैं जैसे सामन्य बुखार एवं दर्द, टीकाकरण के बाद आपको 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में बैठना है, कोविड से बचाव संबधित उचित व्यवहार बनाये रखें जैसे मास्क लगाना, सेनेटाईज करना, दो गज दूरी बनाये रखें, वैक्सिन पूरा करने के लिए 28 दिन के बाद एक व्यक्ति द्वारा दूसरी खुराक ली जानी चाहिए। कोरोना टीका लगाने के बाद अगर व्यक्ति में कुल प्रतिकुल प्रभाव जैसे बुखार, दर्द (एईएफआई) होता है, तो तुरन्त जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 07786-242180, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.टोप्पो (मो.नं.9644095609) एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.डी.के.बिसेन (मो.नं.9893817057) से संपर्क कर सकते हैं। टीकाकरण के बाद 24 घण्टे में किसी भी प्रकार की शारिरीक तकलीफ होने पर दिये गये ईमरजेन्सी नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *