खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा साप्ताहिक बाजार दुकानों में कार्रवाई
कोंडागांव. कलेक्टर कोंडागांव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग व टीम द्वारा साप्ताहिक बाजार में औचक निरीक्षण कर खाद्य सामग्रियों व किराने की दुकानों की जांच की गई खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेंद्र ध्रुव ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देशन अनुसार कोंडागांव के साप्ताहिक बाजारों में लगाए जाने वाले अस्थाई किराने की दुकानें व होटलों में गुणवत्ता की शिकायतें मिल रही थी जिसे जांचने-परखने व समझाइश देने आज सप्ताहिक बाजार में निरीक्षण व समझाइश दी गई इस दौरान सप्ताहिक बाजारों में लगाए गए कई दुकानों में भारी अनियमितता देखने को मिली, जांच पड़ताल के दौरान कई होटलों से खाद्य अधिकारी व टीम द्वारा गुणवत्ता हीन खाद्य सामग्रियों को डिस्पोज भी किया गया व चेतावनी भी दी गई । खाद्य अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि अभी केवल निरीक्षण व समझाइश दी जा रही है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी ताकि जिले वासियों को उचित और गुणवत्ता वाली चीजें मिले। उन्होंने बताया कि आज निरीक्षण व समझाइश के दौरान 5 किलो ग्राम बेसन, 5 किलो ग्राम जलेबी, खाद्य रंग को नष्ट किया गया वहीं सरसों तेल भी अमानक पाया गया जिसे नष्ट करते हुए ₹1000 की चालानी कार्रवाई भी की गई और आगे यह कार्यवाही और कड़ी की जाएगी। साप्ताहिक बाजारों में खाद्य विभाग द्वारा की जा रही है यह पहल लोगों द्वारा सराही भी जा रही है क्योंकि अक्सर देखा गया है कि हाट बाजारों में भोले-भाले ग्रामीणों को दुकानदार अमानक व गुणवत्ताहीन चीजें मनमाने तरीके से बेच देते हैं और उनकी स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है जिसे रोकने कलेक्टर कोंडागांव ने यह पहल शुरू की है जो निरंतर जारी रहेगी।