गुजरातदेश विदेश

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी चुनावी सभा में संबोधन के दौरान हुए बेहोश, कोरोना संक्रमित

रविवार देर रात वडोदरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते समय थकान, कमजोरी तथा ब्‍लड प्रेशर कम होने के कारण मुख्‍यमंत्री अचेत होकर गिर पड़े थे।गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी कोरोना संक्रमित हुए हैं आगामी 17 फरवरी तक उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं। रूपाणी रविवार देर रात वडोदरा में एक चुनावी सभा में अचेत होकर गिर गये थे, उन्‍हें उपचार के लिए अहमदाबाद के सरकारी अस्‍पताल में लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत फोन कर रुपाणी की तबियत की जानकारी ली तथा आराम करने की सलाह दी। उप-मुख्‍यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि रविवार देर रात वडोदरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते समय थकान, कमजोरी तथा ब्‍लड प्रेशर कम होने के कारण मुख्‍यमंत्री अचेत होकर गिर पडे थे। वडोदरा से उन्‍हें हेलीकॉप्‍टर के जरिए अहमदाबाद के यू ऐन मेहता हार्ट हॉस्‍पीटल में लाया गया जहां उनके सीटी स्‍केन, 2डी ईको, ईसीजी आदि टेस्‍ट किये गये। सभी जांचें सामान्‍य पाई गई है। नीतिन पटेल ने बताया कि मुख्‍यमंत्री को डायबिटीज तथा ब्‍लड प्रेशर की शिकायत नहीं सेहत में तेजी से सुधार है। रुपाणी के 17 फरवरी तक के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं। यू एन मेहता अस्‍पताल के निदेशक डॉ आर के पटेल ने मुख्‍यमंत्री का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री की कोरोना जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्‍ट किया गया जो सोमवार सुबह पॉजिटिव आया है। उनका कोरोना उपचार शुरु कर दिया गया है। डॉ पटेल ने बताया कि उनके कोरोना के लक्षण काफी हल्‍के हैं, कोरोना रिपोर्ट एचआरसीटी थोरेक्‍स, आईएल-6, डी-डाईमर एवं ऑक्‍सीजन नॉर्मल हैं।उपमुख्‍यमंत्री नीतिन पटेल के अनुसार मुख्‍यमंत्री का कार्यभार किसी को नहीं सौंपा जाएगा, खुद रुपाणी क्‍वारंटीन रहते हुए मोबाइल अथवा वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए सीएमओ का कामकाज देखते रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर रात ही फोन करके रुपाणी के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली तथा आराम करने की सलाह दी। भाजपा के मीडिया प्रभारी यज्ञेश दवे ने बतायाकि ग्रहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर रुपाणी के जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍ होने की कामना की तथा उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली। 

प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष सी आर पाटिल उनके सतत संपर्क में हैं तथा जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना की है। भाजपा के सांसद विनोद चावडा, प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसाणिया भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। ये दोनों नेता मुख्‍यमंत्री के साथ संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल थे। गुजरात में 6 महानगर पालिका के लिए 21 फरवरी को जबकि 31 जिलापंचायत, 81 नगर पालिका तथा 231 तहसील पंचायत के लिए 28 फरवरी को चुनाव होगा, रुपाणी भाजपा के स्‍टार प्रचारकों में से एक हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *