देश विदेशराजनीति

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट : नतीजे आने हुए शुरू, जानें किसने कहां से मारी बाजी, कौन पड़ा किस पर भारी

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट: ये हे ताजा अपडेट

31 जिला पंचायत की 980 सीटों में से 70 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 62 पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 6 और अन्य दो पर आगे हैं। वहीं, 91 नगरपालिकाओं की 2720 सीटों में से 420 सीटों की मतगणना में 352 पर बीजेपी, 47 सीटों पर कांग्रेस और 21 पर अन्य आगे हैं। 231 तहसील पंचायक की 4774 सीटों में से 392 पर बीजेपी, 125 पर कांग्रेस और 19 पर अन्य आगे हैं।

गुजरात जिला पंचायत चुनाव रिजल्ट: 48 सीटों पर बीजेपी और चार पर कांग्रेस आगे

गुजरात जिला पंचायत की 980 सीटों को लिए मतगणना चल रही है। बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 4 और दो पर अन्य आगे है।

तहसील पंचायत की 4774 सीटों में से 338 पर बीजेपी, और 85 पर कांग्रेस आगे

गुजरात में तहसील पंचायत की 4774 सीटों में से 338 पर बीजेपी, और 85 पर कांग्रेस आगे है। वहीं नगरपालिका की 2720 में से 310 पर बीजेपी और 41 पर कांग्रेस आगे चल रही है।

मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर- 1 में कांग्रेस का पैनल जीता

मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर- 1 में कांग्रेस का पैनल जीता है। वहीं, भरूच के अमोड नगरपालिका के वार्ड नंबर-1 में बीजेपी के पैनल की जीत हुई है। मेहसाणा के उंजा नगरपालिका वार्ड नंबर- 1 बीजेपी का पैनल जीता है।

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट: नतीजे आने हुए शुरू, जानें किसने कहां से मारी बाजी, कौन पड़ा किस पर भारी?

गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। राज्य की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए थे। कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *