क्राइमछत्तीसगढ़

गैस एजेन्सी लेने के चक्कर में 8 लाख 77 हजार की ऑनलाईन ठगी,जांच में जुटी पुलिस

०-गैस एजेन्सी लेने के लिये किया था ऑनलाईन आवेदन
रायपुर । गैस एजेन्सी लेने के चक्कर में युवक ऑनलाईन 8 लाख 77500 रुपये की ठगी का शिकार हो गया। घटना की शिकायत डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चंगोराभाठा रायपुर निवासी चंद्रभान देवांगन 31 वर्ष पिता यशवंत देवांगनने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी 3 माह पूर्व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारर्पोरेशन लिमिटेड के वेबसाईड डब्लूडब्लूडब्लू एलपीजी वितरक चयन डॉट इन पर ऑनलाईन गैस एजेन्सी के लिये आवेदन किया था। 18 फरवरी 2021 को सुबह करीब 10.30 बजे प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर मोबाईल नंबर क्रमांक 88728-77037 के धारक ने कॉल करके अपना नाम कुशाल जैयसवाल बताकर कहा कि आप गैस एजेन्सी के आवेदन किये है उसमें आपका दस्तावेज लगेगा। जिसके बाद आरोपी ने पीडि़त को मोबाईल क्रमांक 85850-60782 नंबर से दस्तावेजों की जानकारी एवं मेल आईडी वाट्सप किया। जिसके बाद वह समस्त दस्तावेजों को मेल कर दिया। फिर आरोपी ने एपुवल लेटर वाट्सप के माध्यम से भेजा जिसमें 19500 रुपये एवं खात क्रमांक हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड एकाउन्ट नंबर 50100369343327 आईएफएससी कोड ब्रांच एन बांद्रा वेस्ट मुंबई एचडीएफसी बैंक में जमा करने बोलने पर 19500, रूपये ऑन लाईन जमा कर दिया। जिसके बाद अरथारईजेशन के नाम पर 45,500 रूपये मांगा जिसे आन लाईन खाता में जमा किया। इसके बाद 1,75,000/- रूपये मांग की जिसे वह दो किस्तों में 90,000रूपये,85000 करके जमा कर दिया। फिर उसने सिलेन्डर स्टाक के लिये अमानती राशि 6,37,500/- रूपये जमा करने को कहा जिसे प्रार्थी ने आरोपी के द्वारा दिये गए हिन्दुस्तान कारर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से बतराए खाते में जमा करा दिया। इस तरह से अलग-अलग कर कई बार में पीडि़त से ऑन लाईन 01.03.21 कुल 8 लाख 77,500/- रूपये जमा करा ठगी कर लिये। इसके बाद भी आरोपी गैस एजेन्सी मिलने का आश्वासन देकर लगातार पीडि़त को अलग-अलग मोबाईल नबंर क्रमांक 8872877037 , 8585060782 एवं मोबाईल नबंर 7481099072 से कॉल कर रहे है। पीडि़त को शंका होने पर वह मंदिर हसौद स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम मे जाकर इस संबंध में जानकारी लिया तब पता चला कि इस प्रकार की प्रक्रिया नही होती है। अज्ञात आरोपियों ने उसे गुमराह कर लाखों रुपये ठगी कर लिया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *