ग्रामीणों का आरोप पुलिस स्वयं लगाती हैं आईईडी बम फिर करती हैं बरामद
राष्ट्रपति, राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री,एसपी कोंडागांव ग्रामीणों ने भेजा शिकायत पत्र
कोंडागांव पत्रिका लुक।
ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर आरोप लगाते कहा कि नक्सली का बहाना बना पुलिस पहले खुद लगाते है आईईडी और फिर पुलिस वाले ही आईईडी को बरामद करते है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री,एसपी कोंडागांव व अन्य अधिकारियों को कार्यवाही हेतु आवेदन दिया है। यह पूरा मामला मर्दापाल थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेकुरुसनार से सामने आया है।
एक ओर कोंडागांव जिला नक्सली मुक्त हो चुका है वही कुछ पुलिस के जवान फिर से इसे नक्सली गढ़ बनाने को आमदा पर है। ऐसा इस लिए कहना पड़ रहा है क्योंकि कोंडागांव जिले के पूर्व में रहे नक्सल प्रभावित क्षेत्र मर्दापाल के बड़ेकुरुसनार का है । ग्राम पंचायत बड़ेकुरुसनार के सरपंच सहित ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए मीडियाकर्मी को बताया दिनांक 18 अप्रैल की सुबह लगभग 7:00 बजे देवी स्थल माता गुड़ी के सामने व मर्दापाल जाने वाली सड़क पर एक जवान के द्वारा गढ्ढा खोदकर जमीन पर गाड़ा रहा था हमे आता देख जवान स्कूटी में फावडा लेकर भाग गया ,जब हमने देखा कि वायर ओर बैटरी देख कर गड्ढे में पास पहुंचा तो टिपिन बम देखा। टिफिन बम देखने के बाद उसका फोटो खींचकर टीआई मर्दापाल को भेजा और फोन पर टिफिन बम पुलिस के द्वारा गाड़ने की सूचना दी ।
जिस पर टीआई मर्दापाल अपने जवान के साथ पहुंचे, वही आईटीबीपी के जवान भी गस्त करते हुए टिफिन बम स्थान पर पहुंचे। जवान द्वारा टिफिन बम लगाने की बात ग्रामीणों से सामने आने के बाद जिला मुख्यालय से पुलिस के अधिकारी पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारी को जवान के करतूत की जानकारी देने के बाद उचित कार्यवाही ना होने से नाराज ग्रामीणों ने मामले को लेकर राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री से शिकायत की है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।