छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज आंधी ओला के साथ होगी बारिश
रायपुर। केन्द्रीय मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ सहित देश के 12 राज्यों में अधिकत हिस्सों में तेज आंधी के साथ ओलादार जमकर बारिश होगी। वहीं छत्तीसगढ़ मे अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। कुछ क्षेत्रों तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होगी। बारिश थमने के बाद न सिर्फ तेज गर्मी बढ़ेगी अपितु लू के थपेड़ों का भी लोगों को सामना करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में 18 एवं 19 मार्च को तेज हवा के साथ ओलादार बारिश होने की संभावना है। सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर अगले 5 दिनों में कहीं तापमान में वृद्धि की संभावना नहीं है। वहीं उत्तराखंड में इस हफ्ते बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड के उत्तराकाशी, चमोली, रूद्र प्रयाग, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम खुला रहेगा।