बड़ी खबर

जबलपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त कार के फोटो खींच रहे लोगों पर पलटी बस, चार की मौत

जबलपुर। पाटन से तेंदूखेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो गुरुवार सुबह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा होता देखकर दो बाइकों से जा रहे चार लोग वहां रुके और दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो की फोटो खींचने लगे, तभी बारात लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर उन बाइक सवारों पर पलट गई। एक के बाद एक बोलेरो और बस पलटने से मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पर एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने पाटन टीआइ और अन्य थाना प्रभारियों को बल के साथ मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। वहीं मौके पर पहुंचते ही क्रेन को बुलवाया गया, जिसके सहारे बस को उठवाया और उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं लगभग 30 से अधिक घायल हो गए है।

एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि सुरखी सागर से महुआखेड़ा निवासी फूलरानी 60 लकवा का इलाज कराने के लिए बुलेरो में अपने रिश्तेदारों के साथ गुरुवार सुबह जबलपुर आ रही थी। जैसे ही बुलेरो तेंदूखेड़ा रोड पर पहुंची बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बोलेरो में फूलरानी के साथ तीन अन्य लोग सवार थे। चारों को मामूली चोट आई। सूचना पर पाटन डायल 100 के आरक्षक गनपत और सैनिक दौलत वहां पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। बोलेरो से सभी घायलों को निकाला जा रहा था, फूल बाई को निकाला, जिसके बाद वह किसी तरह से सड़क किनारे जाकर बैठ गई। वहीं डायल 100 के आरक्षक और सैनिक ने अन्य तीन को बाहर निकाला।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *