जशपुर। धान की अवैध परिवहन को लेकर तहसीलदार द्वारा चलाए जा रहे निर्देशों का खामियाजा तहसीलदार के वाहन चालक को भुगतना पड़ गया। जांच के बाद कार में लौट रहे तहसीलदार की गाड़ी को आरोपियों ने रोका और उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने वालों में एक जनपद सदस्य भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने तहसीलदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार फरसाबहार के तहसीलदार सुनील गुप्ता जोरन्दा झरिया की ओर से शासकीय कार्य के बाद वापस लौट रहे थे, उसी दौरान शाम को स्टेट हाइवे पर तुमला थाना के पास उनकी कार को लगभग 15 आरोपियों ने जो कि कार और मोटर सायकल पर सवार थे ने तहसीलदार सुनील गुप्ता की गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया और चालक श्रवण नायक के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान ड्राइवर श्रवण की कनपटी में डंडा से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने वाले आरोपियों में जोरन्दा झरिया का जनपद सदस्य कृष्णा यादव भी शामिल है। इसके अलावा इस हमले में शामिल नंदलाल यादव एवं अन्य आरोपीगण शामिल है। तुमला थाना प्रभारी मनोज साहू ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।