छत्तीसगढ़

तीर्थ स्थान घुमाने का झांसा देकर एक लाख 10 हजार की ठगी कर टे्रवल्स संचालक फरार

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर। ट्रेवल्स संचालक तीर्थ यात्रा कराने के नाम पर 11-11 हजार रुपये 10 लोगों लेकर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार संतोषीनगर खमतराई निवासी पी श्रीधर राव 36 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी के घर के सामने पी.कृष्णा राव के मकान में रहने वाला किरायादार रोहित बाजपेयी पिता दिनेश चंद्र बाजपेयी जो संतोषीनगर सांई ट्रेवल्स के नाम से दुकान खोला था। रोहित बाजपेयी ने 11 हजार रुपये में बाम्बे सिद्धी विनायक,शिर्डी सांई बाबा,द्वारिकाधीश और गोवा घूमाने का झांसा देकर 05 फरवरी 21 को 11 हजार रुपये लिया व सांई टूर एण्ड ट्रेवल्स का रसीद दिया था। इसी तरह आरोपी ने 30 मार्च 21 को टूर पर रवाना होने की बात कहकर मोहल्ले के अन्य लोग के.पी.सरोजनी,पी रत्नम,पी.कृष्णा राव,श्रीमती सुनीला उईके,कुमारी शेफानी मिडडे,शरद कुमार उईके,सविता बाई धु्रव,गुरवारी पैकरा,संतोषी धु्रव सहित अन्य लोगों से करीब 1 लाख 10 हजार रुपये लेकर परिवार सहित फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *