देश में लगातार दूसरे माह बढ़ी बरोजगारी, नवंबर में 35 लाख लोगों ने गंवाई नौकरी
कोरोना महामारी के इस दौर में बेरोजगारी बड़ी चुनौती बनी हुई है। देश में अक्तूबर महीने के बाद नवंबर में भी बेरोजागरी बढ़ी है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में रोजगार में 0.9 फीसदी की गिरावट आई जिसके चलते लगभग 35 लाख लोगों की नौकरियां खत्म हो गई। अक्तूबर में भी रोजगार में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।
बेरोजगारी में अक्तूबर की तुलना में ज्यादा तेजी आने से एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है कि रोजगार में सुधार का दौर एक बार फिर से खत्म हो गया है और बेरोजगारी बढ़ सकती है। हालांकि, सीएमआईई ने कहा है कि दिसंबर में गिरावट का यह ट्रेंड खत्म हो सकता है क्योंकि नवंबर के आखिरी और दिसंबर के पहले सप्ताह के दौरान श्रम भागीदारी में थोड़ा इजाफा दिखा था। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने 39.3 करोड़ लोग रोजगार में थे, लेकिन यह पिछले साल की इस अवधि में 2.4 फीसदी की गिरावट है।