Uncategorized

धोखाधडी कर शादी कराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंडागांव।  थाना फरसगांव क्षेत्र के एक गांव के 02 नाबालिग लड़कियों के गुम होने के सूचना मिली थी सूचना पर थाना फरसगांव में  30.नवम्बर 2020 को धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध क्रमांक 130/2020, 131/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण को सवेदशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी को टीम गठित कर दोनों नाबालिग लड़कियों को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा दोनों नाबालिग लड़कियों का लगातार  टेकनीकल इनपुट से जगदलपुर, रायपुर में पता तलाष किया जा रहा था इसी दौरान 02 नाबालिग में से 01 नाबालिग लड़की जिला गुना म.प्र. में होने की जानकारी मिली। नाबालिग लड़की के संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित कर उप निरीक्षक विवेक सेंगर प्र.आर. 19 उमेष कुमार बाघमारे, आरक्षक 430 कृष्ण कुमार साहू, म.आरक्षक 358 दयाबती सोरी को मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला गुना म.प्र. के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम जिला गुना म.प्र. पहुंचकर स्थानीय पुलिस गुना कोतवाली से सम्पर्क कर नाबालिग लड़कियों का पता तलाश किया गया। गुना पुलिस के सहयोग से एक नाबालिग लड़की गुना कोतवाली थाना से तथा दूसरी नाबालिग लड़की को ग्राम पराट थाना बामोरी से फरसगांव पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।। नाबालिग लडकियों से पूछताछ करने पर पता चला कि – दोनों  नाबालिग लड़कियाॅ अपने घर से जगदलपुर गयी थी। जगदलपुर में जगदम्बा होटल की संचालिका गायत्री उम्र 40 निवासी जगदलपुर नया बस स्टैण्ड थाना बोधघाट जिला जगदलपुर से मिले। गायत्री राव ने दोनों नाबालिग लड़कियों को होटल से अपने घर ले गयी तथा घर में रखकर घर के कामकाज करवाई, बाद  दोनों नाबालिग लड़कियों को गायत्री राव डरा धमका कर, बहला फुसलाकर, शादी का झांसा देकर रायपुर ले गयी। गायत्री राव दोनों नाबालिग लड़कियों को रायपुर में श्याम मैरिज ब्यूरो में ले जाकर उनके संचालक ममता अग्रवाल उम्र 38 वर्ष निवासी रायपुर डी.डी. नगर विनायक विहार रायपुर थाना डी.डी. नगर मूल निवासी बाजार गली बसना थाना बसना जिला महासमुंद व मैरिज ब्यूरो के पार्टनर शिवपाल सिंह राजपुत उम्र 30 वर्ष निवासी चिकली थाना उदयपुर जिला रायसेन म.प्र. के पास ले कर गयी थी।
रायपुर में ममता अग्रवाल, गायत्री राव और शिवपाल इन तीनों ने नाबालिग लड़कियों का उम्र को बढ़ा कर बालिक बनाने हेतु आधार कार्ड में  कुट रचना किया। जिसमें इन्होंने दो ऐसे आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जो बालिक थे तथा उनको फोटो के स्थान पर नाबालिक का फोटो लगा दिया और नाम परिवर्तित कर दिया था। इस प्रकार इन तीनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर दोनों नाबालिग लड़कियों का शादी कराने का सौदा गुना जिला म.प्र. में किया गया। मैरिज ब्यूरो के संचालिका ने शादी कराने के एवज में राकेश कुमार जैन उम्र 35 वर्ष साकिन गुना थाना कोतवाली जिला गुना म.प्र. से एक लाख पच्चास हजार रूपये का सौदा किया था तथा गोविन्द शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन पराट  थाना बामोरी जिला गुना म.प्र. से एक लाख चालीस हजार रूपये लिया था। नाबालिग लड़कियों का शादी कराने के लिए मैरिज ब्यूरो के संचालिका ने आधार कार्ड चेंज कर बालिक बताया था। शादी के दौरान गायत्री राव उक्त एक नाबालिग लड़की की माॅ तथा दुसरे नाबालिग लड़की की मौसी बनी थी, और दोनों नाबालिग लड़कियों को डरा धमका कर, बहला फुसलाकर षादी करवाया था।  गुना के गोविन्द शर्मा और राकेष जैन स्वयं की शादी कराने के लिए श्याम मैरिज ब्यूरो के संचालिका से लगभग 4 माह पूर्व से सम्र्पक में थे।
उक्त प्रकरण में निम्नांकित ओरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है-

01 गायत्री राव 40 निवासी जगदलपुर
02 ममता अग्रवाल 38 वर्ष नवासी रायपुर डी.डी. नगर विनायक विहार रायपुर
03 षिवपाल सिंह राजपुत उम्र 30 वर्ष निवासी चिकली थाना उदयपुर जिला रायसेन म.प्र.
04 राकेष कुमार जैन उम्र 35 वर्ष साकिन गुना थाना कोतवाली जिला गुना म.प्र
05 गोविन्द षर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन पराट  थाना बामोरी जिला गुना म.प्र.
उक्त प्रकरण में नाबालिग लड़कियों को गुना म.प्र. से बरामद करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू तथा उप निरीक्षक विवेक सेंगर प्र.आर. 19 उमेष कुमार बाघमारे, आरक्षक 430 कृष्ण कुमार साहू, म.आरक्षक 358 दयाबती सोरी की सराहनीय भूमिका रही तथा गुना पुलिस के कोतवाली सी.एस.पी. व थाना कोतवाली प्रभारी गुना उमेष मिश्रा, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बैस, का विशेष सहयोग रहा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *