Uncategorized

न्यायमूर्ति गौतम चैरड़िया ने परिवार न्यायालय का किया शुभारंभ

कोंडागांव. जिला जनसंपर्क कार्यालय कोंडागांव द्वारा न्यायमूर्ति गौतम चैरड़िया के द्वारा परिवार न्यायालय का शुभारंभ किए जाने तथा इस दौरान न्यायमूर्ति द्वारा पारिवारिक जीवन मूल्यों का र्निवहन सभी पक्षों की जिम्मेदारी होने की बात कहे जाने की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यालय के जिला न्यायालय परिसर में माननीय छत्तीस गढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति पी.आर.रामचन्द्र मेनन के निर्देशन में माननीय न्यायमूर्ति गौतम चैरड़िया न्यायाधीश छ.ग. उच्च न्यायालय के करकमलों से नवनिर्मित परिवार न्यायालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, न्यायाधीश परिवार न्यायालय जितेन्द्र कुमार जैन, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ जे.पी.यादव, सहित बार काउंसिल के सदस्यगण उपस्थित थे। इस मौके पर न्यायमूर्ति चैरड़िया ने परिवार न्यायालय के शुभारंभ की बधाईयां देते हुए कहा कि इस न्यायालय का प्रमुख उद्देश्य उभय पक्षकारों को आपसी प्रेम, सदभाव एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने का महत्व समझाते हुए उन्हें अवसर प्रदान करना है, क्योंकि एक परिवार के टूटने से बच्चे तो प्रभावित होते ही हैं इसके साथ ही कई प्ररिवार भी प्रभावित होते हैं। फिर चाहे वह महिला का परिवार हो या पुरूष का और अन्ततः समाज पर भी इसका दुरगामी प्रभाव पड़ता है। अतः पारिवारिक न्यायालयों पर यह महती जवाबदेही है कि ऐसी अप्रिय परिस्थितियों से बचने के लिए पक्षकारों को पारिवारिक जीवन मूल्यों की प्रतिबद्धता के लिए प्रेरित करे। जिला न्यायाधीश श्री सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोण्डागांव जिले में परिवार न्यायालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी इसके लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में पहल की गई और इसके लिए सभी आभारी है। समाज में एक जुटता के लिए परिवार कांउसलिंग होना जरूरी है और परिवार न्यायालय इसमें पूरी क्षमता से अपनी भूमिका निभायेगा। कार्यक्रम के अतं में अधिवक्ता सघं द्वारा माननीय न्यायमूर्ति को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *