Uncategorized

पंचायत सचिव संघ का ब्लाक स्तरीय धरना प्रदर्शन

कोंडागांव। प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आहवान पर ग्राम पंचायत सचिव संघ जिला कोण्डागांव ब्लाक इकाई माकड़ी द्वारा 24दिसम्बर को जनपद पंचायत मुख्यालय माकड़ी में अपनी प्रमुख मांग दो वर्ष की परिवीक्षावधि पूर्ण होने पर शासकीय करण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी व तहसीलदार तहसील माकड़ी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया । धरना प्रदर्शन में जनपद पंचायत माकड़ी के समस्त सचिव शामिल थे। सचिवों का कहना है कि ग्राम पंचायतों में शासन के लाभकारी योजना का हम गरीब लोगों तक पंहुचा कर लाभ दिलाने में हमारा अहम भूमिका होता हेै इसके बावजूद हमारी मांगों को पूरा नही किया जाता जो कि हमारे लिये दुर्भाग्यपूर्ण है । इसी क्रम में 26 दिसम्बर को जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद व अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लिया है । इस अवसर पर संरक्षक जलीराम नेताम, फुलधर मरकाम, अशोक कुमार सोरी , अध्यक्ष लक्ष्मण शोरी , उपाध्यक्ष विनोद कुमार पम्हार , श्रीमती सविता पोयाम , कोषाध्यक्ष रामजी चैहान , श्रीमती फालेश्वरी नेताम, सचिव रामकुमार यादव , परमू नायक, मिडिया प्रभारी पंचूराम मरकाम, दिनेश कुमार कोर्राम , प्रवक्ता रायधर नेताम, श्रीमती दुर्गा साहू, एवं समस्त सचिव मौजूद थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *