Uncategorized

पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी, पंजाबी और छत्तीसगढ़ी कलाकरो ने जमाया रंग

अम्बिकापुर.

मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास आयोजित तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के पहले दिन 12 फरवरी को सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, पंजाबी सिंगर करन रंधावा तथा छत्तीसगढ़ के लोक गायक दिलीप षडंगी, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री अंजना दास, स्तुति जायसवाल, शीतल यादव एण्ड ग्रुप, शौल सेकर्स डांस ग्रुप कलकत्ता के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रंग जमाए।

इसके साथ ही इसी दिन पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक श्रीमती ललिता सिंह एवं साथ ही अम्बिकापुर के द्वारा गायन, ओमकार कश्यप अम्बिकापुर द्वारा गीत, वसीम कुरेशी सीतापुर, सुरेश कुमार मैनपाट द्वारा गायन, दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक दीपाली भगत अम्बिकापुर द्वारा कत्थक नृत्य, प्रथम गुप्ता अम्बिकापुर द्वारा गायन, तिब्बती समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मदारी आर्ट्स द्वारा नुक्कड नाटक, उत्कृष्ट शैला दल का प्रदर्शन, सरगुजिहा लोक गायक संजय सुरीला द्वारा प्रस्तुति, अपरान्ह 4 बजे से संध्या 5 बजे तक करमा नृत्य की प्रस्तुति, शिव झांकी की प्रस्तुति, संजय सुरीला एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, बृजेश शर्मा द लाईव बैंड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *