देश विदेश

पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका में मोर्चा खोलेंगे सिंधी, 350 मील तक निकाला जाएगा मार्च

वाशिंगटन। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लंबे समय से अत्याचार का शिकार सिंधी समुदाय अमेरिका में बृहद मार्च करेगा। यह मार्च न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डीसी तक निकाला जाएगा। 22 दिन तक चलने वाला यह मार्च अमेरिका के पांच राज्यों से गुजरेगा और 350 मील की दूरी तय की जाएगी। अमेरिका स्थित सिंधी फाउंडेशन ने यह निर्णय लिया है।

सिंधी फाउंडेशन के मुनव्वर लांगरी ने बताया कि मार्च अमेरिका के पांच राज्यों मैरीलैंड, डेलावेयर, पेंसिलवेनिया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क से गुजरेगा। मार्च में चलने वाले सिंधी समुदाय के लोग पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हो रहे अत्याचार और समस्याओं की जानकारी देंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ छेड़ी जाएगी लंबी लड़ाई

लांगरी ने बताया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अत्याचार आम हो गया है। यही नहीं यहां पर जनता को मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं हैं। पीने के पानी तक की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हमें अब पाकिस्तान के खिलाफ लंबी लड़ाई छेड़नी पड़ेगी। मार्च का समापन वाशिंगटन में एक सभा करके किया जाएगा। इसमें अमेरिका के सांसद भी भाग लेंगे। सिंधियों का यह आदोलन अप्रैल माह में प्रस्तावित है।

बता दें कि पाकिस्तान की इमरान सरकार इनदिनों विपक्षी पार्टियों से घिरी हुई है। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने इमरान सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए देश के कई अहम हिस्सों में रैलिया कर रहे हैं। वहीं, अब अमेरिका में सिंधी फाउंडेशन ने भी इमरान सरकार के खिलाफ मार्च निकाल कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *