छत्तीसगढ़

पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ ग्रामीण

0 पहली बार 108 एंबुलेंस इंद्रावती नदी के उस पार ग्राम बड़े करका पंहुची
दंतेवाड़ा। जिले के गीदम ब्लॉक के इंद्रावती नदी के पार नक्सल संवेदनशील क्षेत्र के ग्राम बड़े करका निवासी रघु कश्यप पिता कुले उम्र 51 वर्ष पेड़ से लकड़ी काटते समय पेड़ से नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गया, ऊंचे वृक्ष से गिरने के कारण उनके सिर और चेहरे पर गहरी चोटे आयी थी। ग्राम बड़े करका के रोजगार सहायक ने इसकी सूचना 108 की टीम को दी, घटना की जानकारी मिलते ही 108 की टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम में घायल का उपचार किया जा रहा है।
ग्राम बड़े करका के मार्ग पर इंद्रावती नदी में पुल निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण नदी में कच्चा रास्ता बनाया गया है। कच्चे रास्ते के सहारे पहली बार 108 एंबुलेंस इंद्रावती नदी के उस पार ग्राम बड़े करका पंहुची और मरीज को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इससे पहले इंद्रावती नदी में पुल नही होने कारण नदी उस पार के मरीजों को खाट व नाव के सहारे ही नदी पार करवाया जाता था । और उसके बाद उन्हें एंबुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाता था।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *