ब्रिटेन में नए स्ट्रेन के बाद बढ़ा संक्रमण, 24 घंटे में 39000 केस
ब्रिटेन में कोरोना के दो खतरनाक रूप सामने आने के बाद संक्रमण में तेजी देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों से ब्रिटेन में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। साथ ही संक्रमण बढ़ने के कारण मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इधर अमेरिका ने भी अब ब्रिटेन से आने-जाने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को घातक रूप को देखते हुए अमेरिका और इजराइल जैसे देशों ने जहां वैक्सीन कार्यक्रम में तेजी दिखाई है, वहीं मैक्सिको ने भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू कर दिया है।
ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा संक्रमण
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद बीते 24 घंटे के दौरान 39 हजार 36 नए संक्रमित पाए गए। साथ ही 574 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भी 39 हजार से अधिक मामले मिले थे, जबकि रिकॉर्ड 744 मरीजों ने दम तोड़ा था। ब्रिटेन में बीते अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में रोगियों की जान गई। गौरतलब है कि ब्रिटेश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि पुराने कोरोना के मुकाबले यह नया वैरिएंट तेजी से फैलता है। संक्रमण में तेजी होने के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 21 लाख 88 हजार से ज्यादा हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा 69 हजार के पार हो गया है। कोरोना वायरस के म्यूटेट होने के बाद जो नए स्ट्रेन मिला है, वह तेजी से फैल रहा है और इसके कारण कई देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। कोरोना का यह नया वैरिएंट 70 फीसद अधिक संक्रामक बताया जा रहा है।