भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना पाजिटिव
रायपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता विधायक बृजमोहन अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हालांकि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों को लेकर राहत की खबर है। प्रदेश में महीनों बाद जहां हजार से कम कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं सक्रिय केस भी अब 15 हजार से कम हो गए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 853 नए केस मिले हैं, जबकि 1,104 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के अभी कुल मरीजों की संख्या 2, 73, 279 है। हालांकि मौत का आंकड़ा 14 रहा है।
विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार रायपुर में 155 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग में 84, राजनांदगांव में 72, बालोद में 32, बेमेतरा में 12, कबीरधाम में 8, धमतरी में 52, बलौदाबाजार में 18, महासमुंद में 23, गरियाबंद में 11, बिलासपुर में 94, रायगढ़ में 61, कोरबा में 49, जांजगीर में 39, मुगेली में 2, जीपीएम में 5, सरगुजा में 39, कोरिया में 36, बलरामपुर में 15, जशपुर में 19 सहित अन्य जिलों में मरीज मिले हैं।ट्विटर के माध्यम से साझा की जानकारी :
पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल शुक्रवार को आजाद चौक पर आयोजित किसान सत्याग्रह में शामिल हुए थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, धरम लाल कौशिक सहित अन्य विधायक मौजूद थे। हालांकि विधायक बृजमोहन अग्रवाल स्वस्थ हैं। उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं है। गुरुवार को बुखार लगने पर विधानसभा में एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराया था, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। रिपोर्ट मिलने पर बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा है कि जितने लोग उनके संपर्क में रहे हैं, वे अपना ध्यान रखें।