छत्तीसगढ़

भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के 52 ग्राम पंचायतों को 24 लाख 43 हजार रूपये आबंटित

कांकेर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला पंचायत कांकेर के द्वारा प्रत्येक विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों को मूलभूत कार्यों के लिए अनुदान मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राशि आबंटित किया गया है, जिसके तहत् भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के 52 ग्राम पंचायतों को 24 लाख 43 हजार 225 रूपये आबंटित किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने बताया कि विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत कच्चे को 51 हजार 653 रूपये, ग्राम पंचायत साल्हे को 45 हजार 545 रूपये, ईरागांव को 55 हजार 636 रूपये, डोंगरकट्टा को 47 हजार 935 रूपये, डुमरकोट को 32 हजार 957 रूपये, भैसाकन्हार (डू) को 37 हजार 976 रूपये, हरनपुरी को 37 हजार 525 रूपये, सेलेगांव को 40 हजार 393 रूपये, चिल्हाटी को 57 हजार 920 रूपये, बैजनपुरी को 44 हजार 244 रूपये, कोरर को 73 हजार 111 रूपये, कनेचुर को 44 हजार 669 रूपये, भोडिय़ा को 30 हजार 142 रूपये, कुर्री को 40 हजार 685 रूपये, भानबेड़ा को 46 हजार 660 रूपये, चिचगांव को 62 हजार 940 रूपये, मुल्ला को 65 हजार 834 रूपये, भैंसाकन्हार (क) को 58 हजार रूपये, बोगर को 62 हजार 568 रूपये, विनायकपुर को 23 हजार 237 रूपये, करमोती को 34 हजार 922 रूपये, चैगेल को 40 हजार 180 रूपये, कराठी को 38 हजार 375 रूपये, नारायणपुर को 84 हजार 690 रूपये और ग्राम पंचायत कुल्हाड़कट्टा को 46 हजार 500 रूपये आबंटित किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत घोठा को 55 हजार 557 रूपये, भेजा को 64 हजार 347 रूपये, मुंगवाल को 41 हजार 508 रूपये, बारवी को 42 हजार 93 रूपये, डोंगरगांव को 37 हजार 73 रूपये, हेटारकसा को 39 हजार 543 रूपये, हाटकर्रा को 60 हजार 576 रूपये, बांसकुण्ड को ़40 हजार 605 रूपये, परवी को 44 हजार 84 रूपये, केंवटी को 39 हजार 12 रूपये, भीरागांव को 56 हजार 990 रूपये, कन्हारगांव को 50 हजार 803 रूपये, बांसला को 42 हजार 146 रूपये, सबंलपुर को 1 लाख 34 हजार 988 रूपये, चबेला को 48 हजार 572 रूपये, जातावाड़ा को 53 हजार 963 रूपये, घोठिया को 33 हजार 488 रूपये, सोनेकन्हार को 44 हजार 880 रूपये, फरसकोट को 42 हजार 705 रूपये, आसुलखार को 41 हजार 110 रूपये, पेवारी को 40 हजार 632 रूपये, धनेली को 37 हजार 472 रूपये, तरांदुल को 32 हजार 240 रूपये, दाबकट्टा को 27 हजार 486 रूपये, टेडईकोंदल को 29 हजार 425 रूपये, कुडाल को 29 हजार 55 रूपये और ग्राम पंचायत तुएगुहान को 28 हजार 575 रूपये आबंटित किया गया है। उक्त राशि का उपयोग ग्राम पंचायतों द्वारा मूलभूत नागरिक सुविधाओं के स्तर को सुधारने तथा अन्य बुनियादी नागरिक सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *