भिलाई के 50 हजार घरों में लग चुका है नल कनेक्शन, जल्द मिलेगा अमृत मिशन का पानी
रायपुर। भिलाई नगर निगम भिलाई क्षेत्र में रहने वाले 50 हजार घरों में नल कनेक्शन लगाया जा चुका है। गरीब व असहाय लोग भी अपने घरों में नल लगवा रहे हैं। इनके भी वर्षों पुराने सपने पूरे हुए और जो वर्षों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे थे, आज उनके घरों में नल कनेक्शन लग गया है। गरीब और सामान्य लोगों का यह सपना साकार हो पाया है महापौर देवेंद्र यादव के प्रयास से।महापौर यादव ने जनता के हित के लिए बड़ी पहल की है। मेयर देवेंद्र यादव ने ऐसे लोगों के लिए नई योजना शुरू की है, जो अपने घरों में नल नहीं लगा पा रहे थे। उनके लिए मात्र 100 रुपये में नल कनेक्शन देने का काम भिलाई नगर निगम ने शुरू किया है। ऐसा प्रदेश व निगम के इतिहास में पहली बार हुआ है। पहले नल कनेक्शन के लिए छह हजार रुपये जमा करने पड़ते थे। छह हजार रुपये एक साथ जमा करने की स्थिति नहीं होने की वजह से लोग नल नहीं लगवा पाते थे।लोगों की इस समस्या को देखने के बाद महापौर देवेंद्र यादव ने पहल की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि 100 रुपये में नल का कनेक्शन दिया जाए, ताकि हर व्यक्ति अपने घर में नल लगवा सके। इसके परिणाम स्वरूप शहर के 50 हजार मकानों में नल का कनेक्शन लगा दिया गया है।