छत्तीसगढ़

मंत्री को काला झंडा दिखाने से पहले एआईएसएफ के कार्यकर्ता गिरफ्तार

सुकमा। जिले के प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा के काफिले को एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर नारेबाजी करते हुए विरोध के साथ रोकने और काला झंडा दिखाने के लिए प्रयासरत एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं को सुकमा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंत्री के काफिला पहुंचने से पहले ही दबोचकर कोतवाली ले आई। जिसके बाद ही मंत्री कवासी लखमा छिंदगढ़ ब्लॉक में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांग तुलाराम को पुन: नौकरी में रखने की मांग करते हुए एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस के सामने में जमा होकर मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। मंत्री के काफिले को काले झण्डे दिखाने से पहले ही पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को उठाकर थाने ले आई। इसके कुछ देर बाद मंत्री का काफिला रवाना हुआ। प्रदर्शन के दौरान एसआईएसएफ प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम, राजेश नाग, गंगा नाग, वेट्टी देवा, महेश बघेल, महेन्द्र करतम, उमेश मरकाम, जोगा कवासी, जीवन लाल बघेल सहित अन्य मौजूद थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *