छत्तीसगढ़

महाशिवरात्रि पर नागा साधु-संतों ने किया शौर्य प्रदर्शन

राजिम। राजिम माघी पुन्नाी मेला 2021 के अंतिम दिनमहाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नागा बाबाओं, साधु-संतों, विभिन्ना अखाड़ों के साधुओं, कबीर पंथियों की शाही स्नान के लिए ऐतिहासिक शोभायात्रा लोमष ऋषि आश्रम परिसर से सुबह 7 बजे निकली। इस शोभा यात्रा में समस्त नागा, साधु-संतों के साथ ओएसडी गिरीश बिस्सा, एएसपी सुखनंदन राठौर के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। शोभायात्रा लोमष ऋषि आश्रम से शुभारंभ होकर श्रीकुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पीछे मार्ग से नेहरू बाल उद्यान होते हुए, राजिम पुल, पं. सुंदरलाल शर्मा चौक, गौरवपथ राजिम, वीआइपी मार्ग होते हुए मेला में बने शाही कुंड में पहुंचे। शोभायात्रा का स्वागत दोनों शहर नवापारा और राजिम में फूलमालाओं बरसा कर किया गया। शोभायात्रा में विभिन्ना चौक में अनेकों अस्त्र-शस्त्रों से लैस नागा बाबाओं, साधु-संतों का शौर्य प्रदर्शन करते हुए अखाड़े चलाते रहे। शोभायात्रा शाही कुंड के पास पहुंचा, जहां शस्त्र पूजन पश्चात सर्वप्रथम नागा बाबाओं ने कुंड में छलांग लगाई और शाही स्नान की प्रक्रिया पूरा की। शाही स्नान करने विभिन्ना अखाड़ों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिसे देखने कुंड के पास बड़ी संख्या श्रद्घालुओं एवं दर्शनार्थी की भीड़ उमड़ी हुई थी।

इस दौरान नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष रतीराम साहू, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री विकास तिवारी, राजा चावला, राकेश सोनकर, मुकुंद मेश्राम, ओएसडी गिरीश बिस्सा, एएसपी सुखनंदन राठौर, राजिम टीआइ विकास बघेल, लेखाधिकारी केके दुबे, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी पोषण साहू, सुधीर दुबे सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा तगड़ी व्यवस्था की गई थी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *