क्राइमदेश विदेश

मेरठ में मोस्‍ट वांटेड बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर

मेरठ । STF और यूपी पुलिस (UP Police) के मोस्ट वांटेड अपराधी ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की अलीशान कोठी (Luxurious kothi of Baddo) पर एमडीए ने आखिरकार बुलडोजर चला दिया। गुरुवार को टीपीनगर के पंजाबीपुरा स्थित कोठी का सिर्फ 60 फीसद हिस्सा ही टूट पाया है। बद्दो की कोठी को तोड़ने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया। एमडीए के अफसरों के अलावा एसएसपी से लेकर एसपी सिटी और दो एएसपी मौके पर मौजूद रहे। बद्दो को पुलिस कस्टडी से भागे दो साल का समय पूरा होने जा रहा है। पुलिस अभी तक भी उसका सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस ने बद्दो की संपत्ति कुर्क करने के बाद कोठी को जमींदोज करने की बड़ी कार्रवाई की है।

मूलरूप से पंजाबीपुरा मेरठ निवासी बदन सिंह बद्दो 28 मार्च 2019 को फर्रूखाबाद पुलिस ने गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया। शातिर बद्दो प्‍लानिंग के तहत पुलिस के साथ मेरठ के दिल्ली रोड स्थित मुकुट महल होटल में पहुंचा था, जहां से शराब पार्टी के दौरान पुलिसकर्मियों को बेहोश कर फरार हो गया था। बद्दो की फरारी पर ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। बद्दो को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस के अलावा एसटीएफ लगा दी गई। उसके बाद भी बद्दो का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने बद्दो की फरारी में सहयोग करने वाले आरोपितों को जेल भेज दिया था। अभी भी बद्दो की महिला दोस्त पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने सात नवंबर को बद्दो की पंजाबीपुरा स्थित अलीशान कोठी की संपत्ति को कुर्क कर दिया। उसके बाद एमडीए ने गुरुवार को बद्दो की पंजाबीपुरा स्थित अलीशान कोठी को जमींदोज करने के लिए बुलडोजर चला दिया। पहले दिन दो बुलडोजर और 20 मजदूरों को लगाया गया, जो पूरा दिन में कोठी का 60 फीसदी हिस्सा तोड़ पाए है। कोठी को जमींदोज करने के दौरान एमडीए के डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह, एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण, एएसपी कृष्ण विश्नोई, सूरज राय समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *