युवा कवि स्वपन बोस को किया गया सम्मानित
कोंडागांव. विकासखंड फरसगांव के अंतर्गत ग्राम जुगानी कैंप के उभरते युवा रचनाकार व कवि स्वपन बोस को लेखन के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त कर गांव का नाम रोशन करने के लिए बोरगांव के वरिष्ठ नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों ने दिनांक 10 फरवरी को शॉल श्रीफल एवं भेंटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर कवि स्वपन बोस द्वारा गांव के वरिष्ठ विनय भूषण दास को अपनी प्रकाशित रचना पुस्तक भेंट किया गया। बोरगांव के वरिष्ठ नागरिक बीबी दास ने कहा कि क्षेत्र के उभरते हुए ऐसे कवि एवं रचनाकारों को सम्मानित करना हमारा प्रथम कर्तव्य है क्योंकि ऐसे सम्मान से कवि व रचनाकारों में और अधिक लेखन के क्षेत्र में ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने आगे कहा कि युवा लेखकों को अध्ययन एवं महान लेखकों को प्रेरणा मानकर लेखन शैली को बढ़ाने की जरूरत है। मगर उसके साथ-साथ समाज के वास्तव चित्र को भी साहित्य के जरिए पाठकों के समक्ष पहुंचाने की जिम्मेदारी भी युवा लेखकों की है। विश्व को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए इन साहित्य योगदान जरूरी है। इसलिए युवा लेखकों को विश्व भावना के साथ जुड़कर लेखन करने की जरूरत है। इस दौरान मुख्य रूप से बोरगांव के सरपंच महेश कोर्राम, विश्वजीत दास, माधव डे, आलोक दास, प्रशांत मिस्त्री सहित अन्य मौजूद रहे।