नई दिल्ली। अगर आप 20,000 रुपये से कम कीमत में एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो मौजूदा वक्त में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई सारे विकल्प मौजूद हैं, जो शानदार प्रोसेसर के साथ दमदार कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इस लिस्ट में Xiaomi, Poco, Samsung, Infinix जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। इसमें अधिकतम 6000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP क्वाड कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। ऐसे में ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से फोन को चुनाव कर सकते हैं।
Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है, जो 2340×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश्ड रेड को सपोर्ट करेगी। Poco X3 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आएगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो POCO X3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP होगा। इसके अलावा 13MP वाला 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP टेलीमाइक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। वही फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP इन-स्क्रीन कैमरा दिया गया है। Poco X3 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W MMT फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है.