रायपुर। किसान आंदोलन के समर्थन देने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परजीवी कहा, तो उन पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है। चौबे ने राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने वालों का को चंदाजीवी कहा है। गुरुवार को मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री चौबे ने कहा कि बाजे-गाजे के साथ गली-गली में जो चंदाजीवी घूम रहे वो लो कौन हैं? अगर, सरकार यह जानना चाहती है, तो इसमें समस्या क्या है?
चौबे बोले- हम हिंदू सनातन धर्मी हैं, हम भी चाहते हैं अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो। चौबे ने कहा कि मंदिर के पक्ष में जो सहयोग संभव होगा, हर सनातनी करना चाहता है। चौबे ने कहा कि चंपतराय ने आरएसएस को चंदा लेने के अधिकृत किया है। चौबे ने कहा चंदा के बारे में पूछने पर राष्ट्रवादी का प्रश्न किया जाता है। जब लोग चंदा दे रह हैं तो गली-गली में घूमकर जो चंदा मांग रहे हैं वे कौन हैं, यह जानने का हक भी लोगों को है।
चौबे ने कहा कि हम और हमारी सरकार भी रामभक्त है, इसलिए तो भगवान राम के ननिहाल चंदखुरी में स्थित माता कौशल्या के मंदिर को भव्य बनवाया जा रहा है। इसके पहले जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तो कौशल्या माता के मंदिर की खूब उपेक्षा हुई। चौबे ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार रामवन गमन पथ को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है।
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जो पार्टी राम के नाम पर राजनीति करती है, जब उसकी सरकार थी, तब तो उन्हें रामवनगमन पथ की याद नहीं आई। चौबे ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा किसान अपने हक की सही लड़ाई लड़रहे हैं, इसलिए पूरा देश उनके समर्थन में है। चौबे ने कहा अडियल केंद्र सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए, लेकिन वह तो तानाशाही रवैया अपनाए हुए है।