रेखा के पति मुकेश ने एक साल में कर ली थी आत्महत्या, जानिए क्या लिखा था सुसाइड नोट में
अभिनेत्री रेखा का बॉलीवुड सफर तो काफी अच्छा रहा, लेकिन उनकी जिंदगी का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। अभिनेत्री ने अपने इस सफर के दौरान कई लोगों को डेट किया लेकिन उन्हें कोई भी खास पसंद नहीं आया। 1990 में उनकी मुलाकात दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई और रेखा उन्हें अपना दिल दे बैठी। दोनों ने आनन-फानन में शादी करने का फैसला भी कर लिया और जुहू के मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में शादी भी कर ली। लेकिन उनकी यह शादीशुदा जिंदगी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। शादी के 6 महीने के बाद ही रेखा ने तलाक की अर्जी दे दी थी।
मुकेश की आत्महत्या के लिए रेखा को ठहराया गया जिम्मेदार
तलाक के कुछ समय बाद ही यानी 1991 में मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी। लोगों ने इसके लिए रेखा को ही जिम्मेदार ठहरा दिया, हालांकि न किसी जांच में और न ही मुकेश द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में रेखा का जिक्र किया गया है। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उनकी इच्छा है कि उनका भाई ही उनकी दोस्त व मनोचिकित्सक आकाश बजाज और उनके दोनों बच्चों की देख-रेख करें।मुकेश ने रेखा को नहीं दिया प्रॉपर्टी में कोई हिस्सा
‘रेखा – कैसी पहेली जिंदगानी’ किताब के लेखक यासिर उस्मान के अनुसार मुकेश अग्रवाल ने रेखा को उनकी प्रॉपर्टी में कोई भी हिस्सा नहीं देनी की बात भी अपने सुसाइड नोट में लिखी थी। उन्होंने यह भी लिखा था कि रेखा खुद कमाने में सक्षम है, इसलिए मैं उनके लिए कुछ भी छोड़कर नहीं जा रहा हूं। वहीं मुकेश के भाई और उनके दोस्त पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने बताया था की मुकेश की मौत के बाद रेखा ने कभी कुछ नहीं लिया। जो लोग रेखा पर पैसों के लिए मुकेश से शादी करने का आरोप लगाते हैं, उन्हें बता दें कि रेखा ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा।