लोगों की मदद के लिए सोनू सूद ने फ्लैट्स और दुकानें गिरवी रख लिया 10 करोड़ रुपए का लोन
कोरोना वायरस संक्रमण काल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे थे। सोनू सूद ने उस दौर में हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
पिछले काफी समय से लोगों के दिमाग में यह सवाल उठता था कि सोनू सूद आखिर लोगों की मदद करने के लिए इतना पैसा लाते कहां से हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू सूद ने मुंबई स्थित अपने 6 फ्लैट्स और 2 दुकानों को गिरवी रखकर 10 करोड़ रुपए का लोन लिया है। सोनू पिछले काफी समय से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना काल में लोगों को घर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने और गरीबों का मुफ्त इलाज भी करवा रहे हैं।
एक वेब पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू सूद ने जुहू इलाके में स्थित अपने 6 फ्लैट्स और 2 दुकाने गिरवी रखकर 10 करोड़ रुपए जुटाए हैं। उनके ये फ्लैट्स शिव सागर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में है, जो इस्कॉन मंदिर के पास एबी नायर रोड पर स्थित है। रिपोर्ट के अनुसार यह प्रॉपर्टी सोनू और उनकी पत्नी सोनाली के नाम पर हैं, जिसे उन्होंने बैंक के पास गिरवी रखा है। उन्होंने 10 करोड़ रुपए के इस लोन के लिए 5 लाख रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क दिया है।
कोरोना संक्रमण काल से ही सोनू सूद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। वैसे 10 करोड़ रुपए का लोन लेने संबंधी खबर पर सोनू सूद की तरफ से कोई रिप्लाय नहीं मिल पाया है।