छत्तीसगढ़

श्रद्धांजलि देने जा रहे डीजीपी का चॉपर खराब, पांच मिनट में लौट आया

रायपुर।  नारायणपुर नक्‍सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने डीजीपी डीएम अवस्‍थी रायपुर से जिस चॉपर में सवार हुए, वह पांच मिनट में ही खराब हो गया। डीजीपी के चॉपर में तकनीकी खराबी आई। उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही उसे वापस उतार लिया गया।

मंगलवार दिन में नक्‍सलियों ने जवानों की बस को उड़ा दिया था। शहीद जवानों के लिए बुधवार को नारायणपुर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस के कई नेता और मंत्री भी पहुंचे। पीसीसी अध्‍यक्ष मोहन मरकाम ने भी जवानों के शव पर पुष्‍प अर्पित किया। डीजीपी भी श्रद्धांजलि देने के लिए रवाना हो गए थे। अचानक चॉपर में आई खराबी के कारण उन्‍हें रायपुर में ही काफी देर तक रुकना पड़ा।

दूसरे चॉपर का इंतजाम किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के चॉपर से डीजीपी नारायणपुर जा रहे थे। दूसरी ओर चॉपर को ठीक करने की कोशिश होती रही। करीब एक घंटे के भीतर ही दूसरे विमान से वह नारायणपुर रवाना हो गए।

इधर, घायलों को लाया गया रायपुर

नारायणपुर में हुए नक्सली आईईडी ब्लास्ट में घायल तीन और जवानों को रायपुर लाया गया है। सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से घायलों को रायपुर लाया गया है। बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाए गए घायलों में जगिया कश्यप, सोमधर ध्रुव और लख्खू राम दोदी शामिल हैं। नक्‍सली वारदात के बाद मंगलवार को ही सात घायल जवानों को रायपुर लाया गया था। यहां इनका इलाज जारी है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *