Uncategorized

समय आभाव के बाद भी पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने क्षेत्र की जनता से होते हैं रूबरू

कोंडागांव। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम की खासियत यह है कि जब भी उन्हें समय मिले वे अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर आते हैं अभी हाल में उन्होंने माकड़ी ब्लॉक को करोङों के निर्माण कार्य की सौगात दी थी। फिर विधानसभा सत्र के कार्यवाही हेतु रायपुर रवाना हो गए फिर जैसे ही समय मिला पुनः अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंच कर नवीन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मोहन मरकाम की लोकप्रियता इसी कारण यथावत बनी हुई है क्योंकि वे विपक्ष के दौरान भी जब विधायक हुआ करते थे । तब भी सड़क से लेकर सदन तक आमजन की आवाज को बुलंदी से उठाते थे, और जनता के बीच कभी जंगल सत्याग्रह तो कभी मोटरसाइकिल यात्रा का नाम देकर गांव गांव जाकर लोगों का सुख दुख हाल चाल जानते थे। उनकी समस्या सुनते थे, वही आज जब सत्ता पक्ष के विधायक हैं तो किसी भी माध्यम से जनता की मांगों को सुनकर त्वरित रूप से जायज मांगों को पूर्ण करने का प्रयास करते हैं। सत्ता के विधायक होने के साथ साथ प्रदेश संगठन प्रमुख होने की बड़ी जिम्मेदारी होने बाद भी अपने विधानसभा क्षेत्र को विशेष समय देना और कोंडागॉव विधानसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास हेतु तत्परता एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के फर्ज को दर्शाता है। मोहन मरकाम से जब कोई विपक्ष का जनप्रतिनिधी मुलाकात कर कोई समस्या या मांग रखता है तो उनके मांग पर भी आश्वासन ही नही दिया जाता बल्कि पूर्ण भी करते है, जो कि अन्य नेताओं से अगल छवि को दर्शाता है। पूछने पर मोहन मरकाम कहते हैं वे भी जनप्रतिनिधि है क्षेत्र के विकास में जनता की मांगों को रखना उनकी जिम्मेदारी है। भले ही वे किसी भी पार्टी संगठन से जुड़े हों। मोहन मरकाम जब से सत्तापक्ष के विधायक बने हैं तो विपक्ष चुटकी लेते हुए कहती है। कि मोहन मरकाम क्षेत्र में समय नही देते बल्कि यह पूर्णतःगलत है । आमजन की आवाज को उठाना व क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने में मोहन मरकाम कहीं भी पीछे नजर नही आते । कोंडागॉव विधानसभा के कई गांव में सड़क से अछूता नही है, जहां मोहन मरकाम ना पहुँचे हों किसी क्षेत्र से जब लोग अपनी मांग लेकर आते हैं, तो उस मांग के अलावा उस गांव उस क्षेत्र में क्या नया होना चाहिए ऐसा विचार साझा करते हैं । मोहन मरकाम निश्चित समय पर पहुंचना उनकी पहचान है। आज सुबह तय समय अनुसार सुबह 8.30 बजे कोंडागॉव निवास से निकलकर माकड़ी ब्लॉक के ओटेन्डा पहुंच मंगलभवन निर्माण कार्य लागत 4 लाख का भूमिपूजन किया, फिर ग्राम पंचायत हाडीगांव पहुंच मंगल भवन निर्माण कार्य लागत 4 लाख का भूमिपूजन कर काटागांव पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 6.50 लाख का भूमिपूजन, भोजन कर फिर ग्राम पंचायत बुडरा में नवीन प्राथमिक शाला का भवन निर्माण कार्य लागत 9 लाख का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत लभा में मंगल भवन निर्माण कार्य लागत 4 लाख का भूमिपूजन व सुगम सड़क निर्माण कार्य लागत 49 लाख का भूमिपूजन किया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *