सात दिनों में पेट्रोल 1.71 रुपये महंगा और डीजल का दाम 2.07 रुपये बढ़ा
Publish Date: | Mon, 15 Feb 2021 09:51 AM (IST)
रायपुर।अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। बीते सात दिनों में ही पेट्रोल 1.71 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल की कीमतें 2.07 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति देखते हुए आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के ही संकेत बने हुए है।
राजधानी रायपुर में रविवार को पेट्रोल 87.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर रहा। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रभाव आने वाले दिनों में खाद्य सामग्रियों पर नजर आएगा। बताया जा रहा है कि मालभाड़े में बढ़ोतरी होने का असर भी दिखने लगेगा। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ गई है। रायपुर में रसोई गैस की कीमत 790 रुपये है।
दोनों के बीच का अंतर 1.62 रुपये प्रति लीटर
राजधानी में पेट्रोल व डीजल के बीच का अंतर 1.62 रुपये प्रति लीटर है। बताया जा रहा है कि इनके बीच का अंतर कम होने के कारण डीजल गाड़ियों की मांग भी घटेगी। कंपनियां भी इन दिनों ज्यादा माइलेज व पेट्रोल गाड़ियों पर ही फोकस कर रही हैं। इन दिनों डीजल गाडि़यों की बिक्री भी काफी घट गई है। आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट की आशंका जताई जा रही है।
जानिक कब कितना रहा भाव
08 फरवरी : पेट्रोल 85.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.59 रुपये प्रति लीटर
14 फरवरी : पेट्रोल 87.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर