Uncategorized

सुन नहीं रही सरकार, 14 वें दिन भी जारी है सचिवों का संयुक्त हड़ताल

कोंडागांव । जिले के विकासखंड मुख्यालय माकड़ी के दुर्गा मंच प्रांगण में 14 दिनों की प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ के प्रांतीय आव्हान पर 26 दिसम्बर 2020 से सचिव संघ और 30 दिसम्बर 2020 से रोजगार सहायक संघ से जुडे ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक एक ही मंच पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। इस हड़ताल से शासन की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की गतिविधियां प्रभावित हुई है। परंतु आज पर्यंत शासन के द्वारा संघ की मांगों के संबंध में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है, जिससे संघ के द्वारा 9 जनवरी 2021 को अपनी मांगों को मनवाने के लिए टीना, बाजा, डफली, बैंड बाजा बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं हड़ताल पर डटे सचिवों व रोजगार सहायकों ने कहा कि यदि शासन हमारी मांगों को सुनकर भी बहरी बनी रहती है, तो संघ के द्वारा चरणबद्ध ढंग से उग्रतम आंदोलन करते हुए, क्रमिक भूख हड़ताल एवं भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 8 जनवरी 2021 को सचिवों एवं रोजगार सहायकों के द्वारा गांव के सभी दुकानों से भीख मांगा गया, यह इसलिए किया गया क्योंकि कांग्रेस सरकार यह कह रही है कि उनके पास पैसा नहीं है, इसलिए सचिव और रोजगार सहायक भीख मांगकर शासन को पैसा देना चाहती है। वहीं सचिवों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंची भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष लता उसेंडी अपने भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष दिपेष अरोड़ा, मनोज साहू, मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र नाग, संजू पोयाम, महामंत्री संजू ग्वाल, लक्ष्मी पोयाम, सुमित्रा नेताम, तेजन्तीन मरकाम, लक्षंद्र पोयाम, प्रताप पोयाम, चमन सेन, रोहित, दिनेश नेताम, मरदन सिंह वट्टी आदि सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर सचिवों की हड़ताल का समर्थन किया। यहां पहुंची लता उसेंडी ने आंदोलनकारियों को बताया कि उन्होंने विपक्ष के नेता धर्म कौशिक से आग्रह किया है कि सचिवों एवं रोजगार सहायकों की समस्याओं व मांगों को विधानसभा में रखें।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *