कारोबार

सोना हुआ 320 रुपये और सस्‍ता, चांदी की कीमतों में आया मामूली सुधार

नई दिल्‍ली। गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोने की कीमत 320 रुपये और टूटकर 45,867 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले बुधवार को सोने का बंद भाव 46,187 रुपये प्रति दस ग्राम था। हालांकि चांदी की कीमत 28 रुपये मामूली वृद्धि के साथ 68,283 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को चांदी 68,255 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 158 रुपये की तेजी के साथ 46,395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 158 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,640 लॉट के लिए  कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.47 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,781.10 डॉलर प्रति औंस

कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 139 रुपये की गिरावट के साथ 69,092 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 139 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,092 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,486 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.27 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत गुरुवार को 69 रुपये की तेजी के साथ 4,483 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 69 रुपये यानी 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,483 रुपये प्रति बैरल हो गयी। इसमें 4,299 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.62 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.96 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *