क्राइमदेश विदेश

अमेरिका में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को दी गई मौत की सजा, हत्या मामले में था जेल में बंद

वाशिंगटन। वर्ष 1992 में वर्जीनिया में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक गैंग के सात लोगों की हत्या में दोषी ठहराए गए कोरी जॉनसन को गुरुवार रात मौत की सजा दी गई। कोरोना संक्रमण से पीड़ित जॉनसन को रात 11.34 बजे मृत घोषित किया गया। डेथ चैंबर से जुड़े एक कमरे से पूरी कार्रवाई देख रहे पीड़ितों के रिश्तेदारों ने इस दौरान ना केवल तालियां बजाई बल्कि चिल्लाकर अपनी खुशी भी व्यक्त की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सजा के समय मौजूद जॉनसन के भाइयों में से एक ने ‘आइ लव यू ब्रदर’ कहा।

दरअसल, जॉनसन को सजा और पहले हो जाती, लेकिन उसके वकीलों द्वारा दायर याचिका के चलते इसमें देरी हुई। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जॉनसन के वकीलों की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सजा के लिए जॉनसन मानसिक रूप से तैयार नहीं है। 17 वर्ष के अंतराल के बाद पिछले वर्ष ही मौत की सजा की शुरुआत हुई है। कोरी जॉनसन 12वां ऐसा व्यक्ति है, जिसे मौत की सजा दी गई है। शुक्रवार को डस्टिन हिग्स को मौत की सजा दी जाएगी। डेमोक्रेट जो बाइडन पहले ही कह चुके हैं कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वह मौत की सजा पर रोक लगा देंगे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *