क्राइमछत्तीसगढ़

अर्जुनी पुलिस द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखने वाले 02 आरोपी को गांजा सहित रंगे हाथ किया गिरफ्तार

० राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नवीन ढ़ाबा एवं संबलपुर के मध्य मेन रोड में आरोपियों के कब्जे से 14 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, कीमती लगभग 1,16,000/-रु व 04 मोबाइल बरामद
० पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर थाना अर्जुनी पुलिस एवं साइबर तकनीकी सेल की संयुक्त त्वरित कार्यवाही
धमतरी। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के कुशल मार्गदर्शन में असामाजिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जाकर उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 28-02-2021 की रात्रि थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नवीन ढ़ाबा एवं संबलपुर के मध्य मेन रोड़ में दो व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री करने हेतु गांजा जैसे मादक पदार्थ को बैग में रखे है एवं वितरित करने हेतु ग्राहक तलाश रहे हैं। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराकर उनके दिशा-निर्देश में थाना अर्जुनी पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल गवाहों के साथ बताये हुए स्थान की घेराबंदी करते हुए रेड कार्यवाही किया गया।
नवीन ढ़ाबा एवं संबलपुर के मध्य मेन रोड़ में दो व्यक्ति बैग लिए संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले। दोनों संदेहियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रियांश त्रिपाठी पिता पंकज कुमार त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष निवासी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर 5 थाना कोतवाली नगर बांदा उत्तर प्रदेश एवं अभय सिंग पटेल पिता सुभिप सिंग पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष कॉलोनी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर 5 थाना कोतवाली नगर बांदा उत्तर प्रदेश बताये। उक्त दोनों व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी लेने पर प्रियांश त्रिपाठी के लाल रंग के बैग में दो अलग-अलग पैकेट में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एवं अभय सिंग पटेल के नीले रंग के बैग में एक पैकेट में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे रंगे हाथ मिलने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 14 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ?1,16,000/- (एक लाख सोलह हजार रुपए), दो एंड्राइड मोबाइल एवं
दो की-पैड मोबाइल जुमला कीमती ?1,37,600/- को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
मामले में गिरफ्तार आरोपियों का नाम –
01. प्रियांश त्रिपाठी पिता पंकज कुमार त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष निवासी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर 5 थाना कोतवाली नगर बांदा (उत्तर प्रदेश)
02. अभय सिंग पटेल पिता सुभिप सिंग पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी सुराज कॉलोनी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर 5 थाना कोतवाली नगर बांदा (उत्तर प्रदेश)
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना अर्जुनी के सहायक उपनिरीक्षक गोकुल राम साहू, प्रधान आरक्षक मनीष रामटेके, आरक्षक मिथलेश तिवारी, रितेश साहू, गहेश्वर साहू एवं साइबर सेल से मुकेश मिश्रा, धीरज डड़सेना, झमेल सिंह राजपूत का विशेष योगदान रहा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *