कोरबा । कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से जिले में शुरू हो रहा है। जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए शुरुआत में जिला अस्पताल, सीएचसी कटघोरा व बालाजी ट्रामा सेंटर को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पंजीकृत लोगों को कोरोना का टीका लगेगा।
जिला अस्पताल व सीएचसी में सरकारी सुविधा होने से नि:शुल्क टीका लगेगा। जबकि निजी केंद्र होने से ट्रामा सेंटर में ढाई सौ रुपए फ ीस चुकानी होगी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। हालांकि अगले कुछ दिनों बाद टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द टीका लगाया जा सकें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.पुष्पेश कुमार के मुताबिक सोमवार से 3 केंद्र में टीका लगेगा। आगे ऊपर से जैसा दिशा-निर्देश होगा उसके अनुसार टीकाकरण किया जाएगा। सरकारी में किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। निजी केंद्र में टीका लगवाने पर ढाई सौ रुपए शुल्क तय है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक बुजुर्गो व बीमार लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो ऑनलाइन या ऑफलाइन की जा सकती है। जिसमें सरकारी व निजी टीकाकरण केंद्र चुनने का भी विकल्प रहेगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान बुजुर्गों को जहां उम्र और बीमार लोगों को बीमारी के संबंध में प्रमाणित करने वाला दस्तावेज भी प्रस्तुत करना होगा। टीकाकरण केंद्र में पहचान के संबंध में पहचान पत्र दिखाना होगा।