कारोबार

आज 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपए की राशि जमा करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 6 राज्यों के किसानों से संवाद करेंगे। केंद्र तथा राज्य सरकारों के मुख्यमंत्री तथा मंत्री भी कार्यक्रम का भाग लेंगे। यह पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किसानों का खातों में जमा किया जा रहा है। देशभर से 2 करोड़ किसानों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिन 9 करोड़ किसानों के खातों में यह राशि जमा की जाएगी, उनमें अकेले उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसान हैं। दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार की यह पहल बहुत अहम मानी जा रही है।जानिए पीएम किसान योजना के बारे में

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत सरकार की ओर से 100 फीसदी सहायता दी जाती है। योजना के तहत पूरे देश में सभी किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपए की तीन किस्तों में 6,000 रुपए प्रति वर्ष की आय प्रदान की जाती है। फंड सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए देश का कोई भी किसान नामांकन करवा सकता है। इसके लिए किसान को राज्य सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व या नोडल अधिकारी के पास जाना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर पर फीस का भुगतान पर योजना के लिए नामांकन करवाया जा सकता है। पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान स्वयं पंजीकरण भी कर सकते हैं। आप उपरोक्त अनुभाग के माध्यम से अपने भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *