आप पार्टी ने कांग्रेस विरुद्ध नारे लगाकर मुख्य मंत्री के नाम एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन
कोंडागांव. जिला मुख्यालय कोण्डागांव में आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य मंत्री के नाम जारी ज्ञापन को एस.डी.एम. कोण्डागांव को सौंपने के संबंध में जित्तू साहू मीडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते बताया कि भ्रष्ट्राचार की शिकायतों को लेकर जब आम आदमी पार्टी कोण्डागांव की टीम ने मुख्यमंत्री से मिलना चाहा, तो एक तरफ कांग्रेस ने बड़ा हृदय बनाकर आमंत्रण तो दिया, लेकिन वहीं भ्रष्टाचार की शिकायत के चलते कुछ भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओं के प्रयास से आप की टीम को मुख्य मंत्री से मिलने नहीं दिया गया। जिस पर आक्रोशित आप की टीम ने मुख्य मंत्री छ.ग.षासन हेतु तैयार ज्ञापन को एस.डी.एम. कोण्डागांव के माध्यम से दिया गया। सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख मांगो के रुप में उल्लेख किया गया है कि किसानों को मक्का का एम.एस.पी. दाम 1750 रुपये में खरीदी की जाए, कोण्डागांव में बन रहे फुट ओवर ब्रिज, जिसकी आवश्यकता शहर के मध्य में है, उसे चैपाटी में बनाकर केवल राजनैतिक हठधर्मिता का परिचय दिया जा रहा है, उसे पूर्व निर्धारित स्थान बस स्टैंड के समीप बनाया जाए, राज्य के पुलिस आरक्षकों की वेतन वृद्धि आदि की मांगों को प्रमुखता दी गई है। इस दौरान आम आदमी पार्टी कोण्डागांव के चन्द्रभान श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, विजय सोनपीपरे जिला महामंत्री, महरु नेताम किसान विंग, पीताम्बर नाग, उदय सिन्हा, जगदीश नेताम, कमलू सोरी, नेहरू मंडावी, शिवलाल नेताम, देवेन्द्र सेठिया, गणेश मानिकपुरी आदि सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।