Uncategorized

आमंत्रण-प्रशस्तिपत्र, फ्लैक्स छपवाने हेतु निविदा 04 मार्च तक आमंत्रित

कोण्डागांव। कार्यालय जिला पंचायत द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला पंचायत में समय-समय पर आवश्यकतानुसार समस्त योजनाओं एवं शाखाओं के द्वारा आमंत्रण-प्रशस्ति पत्र, फ्लैक्स छपवाया जाना है। रूचि के अभिव्यक्ति के तहत् इच्छुक फर्म अथवा एजेंसी से छपाई के लिए मोहर बंद लिफाफे में निविदा हेतु आवेदन 04 मार्च को सायं 4.30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव में जमा कर सकते हैं। इसके तहत् 05 मार्च को सायं 04.30 बजे निविदा जिला पंचायत कोण्डागांव में सक्षम प्राधिकारियों की उपस्थिति में खोले जायेंगे। निविदा की नियम व शर्तें एवं अन्य दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत विवरण जिला कोण्डागांव के वेबसाइट www.kondagaon.gov.in से अवलोकन एवं डाउनलोड तथा कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए स्वावलंबन योजनांतर्गत आवेदन 07 मार्च तक

कोण्डागांव। कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजनांतर्गत ट्रेक्टर ट्राली हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग से आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त योजना के तहत् इच्छुक उम्मीदवार ऋण लेना चाहते हों, तो जिला कार्यालय कलेक्टर प्रथम तल जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या0 कोण्डागांव से ऋण आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। ऋण आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा प्रमाणित), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड इत्यादि आवश्यक है। ऋण आवेदन आमंत्रित करने का अंतिम तिथि 07 मार्च निर्धारित है, निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *