Uncategorized

ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय में विजेता विद्यार्थियों को किया गया पूरस्कृत

कोंडागांव. ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय पर चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता होने और विजेता विद्यार्थियों को पूरस्कृत किए जाने के संबंध में जिला जनसम्पर्क कार्यालय कोण्डागांव ने जानकारी देते बताया कि प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी क्रेडा विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जो कि इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुये पुरे कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग के सहयोग से आॅनलाईन किया गया था। यह कार्यक्रम भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्युरो बी.ई.ई. विद्युत मंत्रालय एवं क्रेडा विभाग रायपुर के संयुक्त प्रयास से आयोजित की गई थी। जिसमें श्रेष्ठ चित्रकारी एवं स्लोगन लिखने वाले छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोण्डागांव द्वारा नगद राशि एवं प्रमाण पत्र से पूरस्कृत किया गया। चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयोजित की गई थी। ग्रुप (ए) में 5 वीं से 8 वीं व ग्रुप (बी) में 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को लिया गया था।

चित्रकला प्रतियोगिता में गु्रप (ए) एवं ग्रुप (बी) हेतु प्रथम पुरस्कार रू. 5000, द्वितीय पुरस्कार रू. 3000, तृतीय पुरस्कार रू. 2000 प्रदान किए गए, इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता हेतु गु्रप (ए) एवं ग्रुप (बी) के विधार्थीयों को क्रमशः रू. 3000, रू. 2000 एवं रू. 1000 की राशि सहित प्रमाण पत्र प्रदान की गई है। जिला प्रभारी (क्रेडा) ने बताया चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत गु्रप (ए) में प्रथम अजय शोरी (कक्षा 5 वीं प्रा.शा. डोंगरीगुड़ा), द्वितीय कु.दयाबती शोरी (कक्षा 8 वीं उ.प्रा.शा. डोंगरीगुड़ा), तृतीय देवराज शोरी (6 वीं उ.प्रा.शा.डोंगरीगुड़ा) एवं गु्रप (बी) में प्रथम तीजेश शोरी (कक्षा 12 वीं शा.उ.मा.वि.माकड़ी), द्वितीय सुरज शोरी (कक्षा 12 वीं शा.उ.मा.वि. माकड़ी), तृतीय शुभम विश्वकर्मा (कक्षा 9 वीं शा.बालक उ.मा.वि. कोण्डागांव) ने स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में गु्रप (ए) मे प्रथम कु.दयाबती शोरी (कक्षा 8 वीं उ.प्रा.शा.डोंगरीगुड़ा), द्वितीय कु.यमुना शोरी (कक्षा 8 वीं उ.प्रा.शा. डोंगरीगुड़ा), तृतीय कु.अमिका मरकाम (कक्षा 6 वीं उ.प्रा.शा. डोंगरीगुड़ा) एवं ग्रुप (बी) में प्रथम रोशन कुमार पटेल (कक्षा 12 वीं शा.उ.मा.वि. दहिकोंगा), द्वितीय कु.नंदिता पिस्दा (कक्षा 12 वीं शा.उ.मा.वि. मर्दापाल), तृतीय सत्यम विश्वकर्मा (9 वीं शा.बालक उ.मा.वि. कोण्डागांव) ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, सहायक अभियंता क्रेडा विजय कुमार ध्रुव, आर.एस.सलाम एपीसी (एस.एस.ए.), एस.आर.मरावी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और सभी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *